मुजफ्फरनगर। संगीत के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। एक के बाद एक प्रस्तुति से लोग झूम उठे।
गांधी कालोनी की गांधी वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में संगीत सरिता म्यूजिक सेंटर के विद्यार्थियों ने मन भावन प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण शास्त्रीय गायन रहा। विशेष मिश्र ने राग यमन, प्रणव दीक्षित ने राग पूर्वी, समक्ष ने राग आसावरी, निधि रानी ने राग विहाग, सक्षम अग्रवाल ने राग यमन और सिमर ने राग भैरवी की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। अनुज गौतम ने मस्त बहारों का मैं आशिक पर तालियां बटोरी। पलविंदर सिंह, आरती, सुनील कुमार की प्रस्तुति सराही गई। सक्षम सिंघल ने आपकी दुश्मनी कबूल मुझे, निधि रानी ने मेनू इश्क दा लगया रोग, सिमरन कश्यप ने अंखिया लड़ गई, विशेष मिश्र ने ठुमरी की प्रस्तुति दी।
निलेश मिश्र के तबला वादन की सभी ने प्रशंसा की। सभी ने एक साथ भक्ति गीत रसना पे अगर तेरा नाम रहे सुनाया। पारूल गर्ग, प्रियंका गर्ग, प्रणवी मित्तल, महकदीप कौर, ज्योति धनगर, दिवांशी बिंदल, माया मित्तल ने शानदार प्रस्तुति दी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि राकेश राठी, संजीव शंकर, मुकेश लाल, एनके अरोरा, डॉ शिवानी लाल, निदेशक दिलीप कुमार मिश्रा ने मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया।