मुजफ्फरनगर में बेटी के ससुराल पहुंचे लोगों की लड़का पक्ष के लोगों से मारपीट हो गई। मारपीट इतनी बढ़ी की दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे। एक-दूसरे पर पथराव भी किया गया। जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला पुलिस तक पहुंचा गया। लेकिन किसी भी पक्ष ने एक-दूसरे के विरुद्ध शिकायत दर्ज नहीं कराई। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वीडियो देख पुलिस हरकत में आकर कार्रवाई में जुटी
मुजफ्फरनगर के चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम कान्हाहेड़ी के युवक की शादी सहारनपुर के थाना सरसावा क्षेत्र के गांव की युवती से हुई थी। विवाहिता काफी दिनों से अपने ससुराल में रह रही थी। बेटी को ससुराल से लेने आए। उसके पिता और अन्य लोगों की लड़का पक्ष के साथ हुई बहस के बाद मारपीट हो गई। गांव में मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिस हरकत में आकर कार्रवाई में जुट गई।
सूचना पर बिरालसी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची थी। चरथावल थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के छह लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। वीडियो की जांच की जा रही है। तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।