मुजफ्फरनगर: जज्बा दौड़ में दौड़े जन प्रतिनिधि, अधिकारी और हजारों आमजान

मुजफ्फरनगर में समर्पित युवा समिति द्वारा रविवार को जज्बा दौड़ 9 का आयोजन किया गया। दौड़ को केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, एसएसपी संजीव सुमन ने केसरिया झंडी दिखाकर रवाना किया। इन सभी ने पूरे शहर में शहीदों के प्रति समर्पित होकर दौड़ में भाग लिया।

समर्पित युवा समिति व सभी अतिथियों ने राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में 131 फीट तिरंगे के नीचे ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दौड़ शुरू हुई।

बताया गया कि गेट नंबर-1 से पहली दौड़ छात्राओं की महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, झांसी रानी, नगर पालिका वापसी पुराना जानसठ अड्डा, कचहरी रोड, प्रकाश चौक, महावीर चौक गवर्नमेंट कॉलेज पर पहुंचकर पूरी हुई। गेट नंबर-2 से छात्रों की दौड़ शुरू हुई जो  महावीर चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, अहिल्याबाई चौक, घासमंडी, मालवीय चौक, झांसी रानी, कचहरी रोड, प्रकाश चौक, महावीर चौक गवर्नमेंट कॉलेज पर पूरी हुई। इस जज्बा दौड़ में लगभग 4000 लोग शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here