मुजफ्फरनगर: एनएच-58 पर प्याज से लदी पिकअप लूटी, चालक को बंधक बनाकर फेंका

मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर राजस्थान से पिकअप वाहन में प्याज लेकर मेरठ जा रहे चालक को बदमाशों ने परतापुर थाना क्षेत्र में बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश पिकअप वाहन लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने ड्राइवर को हाथ-पैर बांधकर मंसूरपुर क्षेत्र में गन्ने के खेत में फेंक दिया। परतापुर थाने में इस मामले की शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में तहरीर में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

राजस्थान के जनपद खैरथल के गांव चावड़ी निवासी चालक रमजान खान ने मंसूरपुर थाने में रिपोर्ट लिखाई कि वह राजस्थान से पिकअप वाहन में 99 कट्टे प्याज लेकर मेरठ सब्जी मंडी के लिए चले थे। जब वह परतापुर पहुंचे, तो दो बदमाशों ने उनकी पिकअप के सामने अपनी कार खड़ी कर दी। कहने लगे कि तुमने पर्ची नहीं कटाई है। तुम्हें साहब बुला रहे हैं। वह जैसे ही पिकअप से उतर कर चला तो, दोनों बदमाशों ने चालक को अपनी कार में डाल लिया।

बदमाश पिकअप गाड़ी को लेकर गाजियाबाद की ओर चल दिए। उससे कार में मारपीट की गई। मंसूरपुर क्षेत्र के गन्ने के खेत में हाथ पैर बांधकर तथा मुंह में कपड़ा ठूंसकर चालक को फेंककर बदमाश भाग गए। मंसूरपुर पुलिस का कहना है कि घटना मेरठ की है। हमारे यहां रिपोर्ट लिखी गई है। एफआईआर मेरठ ट्रांसफर की जाएगी। मेरठ पुलिस ही इसकी जांच करेगी।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि उनकी जानकारी में यह मामला नहीं है। यदि ऐसा मामला है तो मंसूरपुर पुलिस को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here