मुजफ्फरनगर: पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़

उत्तर प्रदेश स्थित मुजफ्फरनगर में छपार के गांव कासमपुर क्षेत्र में छपार थाना पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाश पैर में गोली लगने पर घायल हो गए। एक सिपाही को भी गोली लगी है। तीनों घायलों को अस्पताल में उपचार दिलाया गया है। घायल दोनों बदमाशों के पांच अन्य साथी भी मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए। बदमाशों की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद हुआ है।

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया 
मेहरबान निवासी मंगलोर जनपद हरिद्वार व नदीम निवासी गांव खेड़ी फिरोजाबाद थाना ककरौली पैर में गोली लगने से घायल हो गये। सिपाही राहुल चौधरी भी बदमाशों की गोली से घायल हो गया। दोनों घायलों सहित सादिक  हरिद्वार, जैकी निवासी  थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर, नवाब निवासी ज्वालापुर थाना भगवानपुर हरिद्वार, रऊफ निवासी गांव पटनी थाना चिल्लाना जनपद सहारनपुर व रवि अकबरगढ थाना चरथावल को  भी गिरफ्तार किया गया है। 

उनकी निशानदेही पर दो आयसर ट्रेक्टर के इंजन, एक बुलेरो पिकप व चोरी करने के उपकरणबरामद किये। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। घायलों ने जनपद मुजफ्फरनगर में चोरी की 5 घटनाओं को अंजाम देना बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here