मुजफ्फरनगर। थाना नई मंडी पुलिस ने गत गुरुवार को चोरी की घटना का खुलासा करते हुए 2 चोर गिरफ्तार किए हैं और उनसे चोरी का माल भी बरामद किया है।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि वादी नेपाल सिंह ने गत बुधवार को थाना नई मण्डी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि वादी के स्कूल में अज्ञात द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी थी, जिस पर गुरुवार को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए दो चोर अभियुक्तों को चाँदपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम इरफान पुत्र कल्लू निवासी सुभाषनगर थाना नई मंडी व रिजवान पुत्र जमील निवासी मदीना कॉलोनी थाना सिविल लाइन बताये हैं। थाना नई मंडी पुलिस ने पकड़े गये अभियुक्तों से 2 भगोने, 2 प्लेट भगोना व 9 प्लेट, 6 गिलास, 6 कटोरी व 2 ट्रै स्टील, 1 ट्रै प्लास्टिक व 2 टिफिन, 1 जग, 1 होटकेस चोरी हुआ सामान बरामद किया है, इसके अतिरिक्त एक-एक बुलेरो मैक्स पिकअप नं0 यूपी12एटी-8780 भी बरामद किया है।