मुजफ्फरनगर। मीरापुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस का अंतर्राज्यीय लुटेरे व 25 हजार का इनामी बदमाश इरफान उर्फ पहलवान को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश पर गैंगस्टर, डकैती, लूट के करीब 28 मुकदमें दर्ज है।
सीओ भोपा राम आशीष यादव के मुताबिक मीरापुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को 25 हजार के इनामी लूटेरे-डकैत बदमाश इरफान उर्फ पहलवान निवासी शामली को राजस्थान के झुंझुनू से गिरफ्तार किया। पकड़े गए इनामी डकैत के खिलाफ उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में गैंगस्टर व डकैती और लूट के करीब 28 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। शातिर इनामी लूटेरा-डकैत बदमाश उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 16 मुकदमों में वांछित चल रहा था और मुजफ्फरनगर से 25 हजार का इनामी भी था। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पुलिस उसे पिछले कई महीनों से तलाशने में जुटी हुई थी। 25 हजार का इनामी बदमाश इरफान उर्फ पहलवान उर्फ फाना मीरापुर कोतवाली से भी 7 मुकदमों में वांछित चल रहा था जिसे पुलिस ने कई महीनों की कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार करने के बाद अब सलाखों के पीछे भेज दिया है।