सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव दाहखेड़ी में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया और लाठियां भांजकर भीड़ को तितरबितर किया।
मंगलवार को गांव दाह खेड़ी में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। बताया गया है कि पूर्व प्रधान इरशाद मौजूदा ग्राम प्रधान आरिफ के मोहल्ले में किसी काम से गया हुआ था। इस बीच वहां पर कुछ लोगों में आपसी विवाद हो गया और इरशाद भी विवाद में शामिल हो गया। इसी बीच प्रधान पक्ष के लोग भी आ पहुंचे बताया गया है कि मौजूदा प्रधान पक्ष के लोग एवं पूर्व प्रधान इरशाद पक्ष के लोग आपस में गाली गलौज करते हुए आमने सामने आ गए। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गांव के करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी। गिरफ्तार किए गए लोगों को थाने ले आई। इस दौरान दोनों पक्ष के 10 लोगों फुरकान पुत्र रियाज अली, शबाब आलम पुत्र नैनू, ताहिर पुत्र आस मोहम्मद, कादिर पुत्र महर उद्दीन, मुजफ्फर पुत्र मुस्तफा, उस्मान पुत्र बुद्धू, आमिल पुत्र इरशाद, हामिद पुत्र इंतजार, हसनैन पुत्र एहसान, अबूजर पुत्र मुजफ्फर का शांति भंग की आशंका के चलते चालान कर दिया है। इतने बड़े बवाल को लेकर पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई और मात्र शांति भंग की 151 की धारा में चालान कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस समय से न आई होती तो गांव में बड़ी घटना घट सकती थी।