मुजफ्फरनगर: गोलू गैंग पर इनाम घोषित होते ही स्पाइडरमैन बनी पुलिस, मुठभेड़ में एक बदमाश पकड़ा

मुजफ्फरनगर के बुढाना में एसएसपी अभिषेक सिंह ने दोपहर के समय लूट के आरोपी बड़ौत के दो सगे भाई गोलू और तरुण पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। देर शाम दोनों शातिरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तरुण दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि गोलू फायरिंग करता हुआ फरार हो गया। 

एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि नौ जनवरी को बुढ़ाना थाना क्षेत्र में शाहपुर थाने के गांव कसेरवा निवासी राशिद को लिफ्ट देकर मोबाइल व 45 हजार रुपये लूट लिए थे।  इस घटना के बाद भी गिरोह ने पांच दिन तक आसपास जिलों के साथ ही हरिद्वार के बहादराबाद में लूट की थी।इसके बाद बुढाना क्षेत्र में 12 जनवरी की रात को पहुंचने पर बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई थी। तब बागपत के गौरीपुर निवासी दीपक उर्फ पप्पू और कांशीराम काॅलोनी बडौत निवासी चांद उर्फ छोटू उर्फ बबलू पैर में गोली लगने से घायल हुए थे। उनके दो साथी सगे भाई तरुण और गोलू, निवासी काशीराम कालोनी बड़ौत फरार हो गए थे।

एसपी देहात ने बताया कि देर शाम बुढाना पुलिस की बागपत मार्ग पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार तरुण व गोलू के साथ मुठभेड हो गई। जिसमें इनामी तरुण दोनों पैरों में गोली लगने पर घायल हो गया। गोलू फरार हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

मुठभेड की जानकारी पाकर सहायक पुलिस अधीक्षक विनायक गोपाल भोसले ने भी पहुंच कर जानकारी ली। उधर, इससे पहले एसएसपी अभिषेक सिंह ने लूट करने वाले इस गिरोह को गोलू गैंग के नाम से पंजीकृत करने की कार्रवाई शुरू कराते हुए फरार लुटेरे गोलू और तरुण पर पच्चीस पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया  था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here