मुजफ्फरनगर पुलिस ने खोजकर लौटाया महिला का खोया हुआ पर्स

मुजफ्फरनगर। एक महिला का पर्स सड़क पर खो गया तो पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से रिक्शा वाले को ढूंढकर पर्स बरामद करके महिला को वापस लौटाया। 


 शहर कोतवाल आनंद मिश्रा ने बताया कि शनिवार को रामपुरी निवासी महिला पायल अवस्थी पुत्री गौरव अवस्थी का भगत सिंह रोड से वापस लौटते समय आबकारी चौकी क्षेत्र के पास उनका पर्स गिर गया था। बैग में 35 हजार की नगदी थी, जिसमे कोतवाली नगर की आबकारी चौकी प्रभारी राहुल कुमार व एसओजी के हेड कांस्टेबल जितेंद्र त्यागी, कांस्टेबल मोहम्मद अलीम, विपिन राणा, सचिन तेवतिया, तरुण कुमार को बरामदगी को टीम गठित की थी, जिसमें मार्किट में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से ज्ञात हुआ कि सड़क से गुजरने वाले एक रिक्शा चालक को मिल गया था, जिसमें पुलिस टीम ने रिक्शे वाले की छानबीन शुरू की, जिसमें बड़ी जद्दोजहद के बाद रिक्शे वाले का शिनाख्त हुई, तब जाकर कही पैसे से भरा बैग बरामद हुआ।

महिला पायल अवस्थी ने बताया कि उनके पर्स में 35 हजार रुपये नगद व अन्य कीमती दस्तावेज तथा आईडी भी थी। महिला ने शहर कोतवाल के साथ ही एसओजी टीम की कार्यप्रणाली की जमकर प्रशंसा की और शुक्रिया अदा किया। महिला का कहना है कि यदि यह पर्स न मिलता  जाता तो उनको भारी परेशानी उठानी पड़ी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here