मुजफ्फरनगर। शनिवार को जिले के विभिन्न थानों पर आयोजित समाधान दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने आमजन की समस्याएं सुनीं और त्वरित कार्रवाई करते हुए कई मामलों का मौके पर समाधान कराया।
एसपी क्राइम इन्दु सिदार्थ ने महिला थाने का दौरा किया, जहां उनके समक्ष दो शिकायतें प्रस्तुत की गईं। दोनों मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। वहीं, जानसठ थाना पहुंचे एसपी देहात आदित्य बंसल के सामने तीन शिकायतें आईं, जिनमें से दो का मौके पर समाधान हो गया, जबकि एक केस की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।
खालापार और सिविल लाइन थानों में समाधान दिवस के दौरान कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई। नई मंडी थाने में दो मामले आए, जिन्हें तत्काल हल कर दिया गया। इसी प्रकार शहर कोतवाली में भी दो शिकायतें सामने आईं और दोनों का मौके पर समाधान सुनिश्चित किया गया।
पुलिस प्रशासन द्वारा समाधान दिवस के माध्यम से जनसुनवाई को गंभीरता से लिया जा रहा है ताकि आमजन की समस्याओं का त्वरित व प्रभावी समाधान हो सके।