मुजफ्फरनगर: पुलिसकर्मियों ने किसान के खेत से गन्ने की फसल कटवाई

मुजफ्फरनगर। थाना भोपा क्षेत्र के गांव सीकरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें चौकी इंचार्ज रेशम पाल सिंह किसान के खेत से गन्ने की फसल कटवा कर कोल्हू पर बेच दी। जिसका एक वीडियो भी वही पर मौजूद एक व्यक्ति ने बना लिया जिसमें सीकरी चौकी इंचार्ज कोल्हू मालिक से गन्ने का भुगतान अपने आप को करने के लिए कह रहा है और दूसरी वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। इस दौरान दरोगा ज़ी गन्ने को 250 रु प्रति क्विंटल नहीं बेच रहे पुलिस कर्मी गन्ने को 270 रु प्रति क्विंटल के भाव पर बेचने के लिए अड़े हुए नजर आ रहे है।

पीड़ित सलमान ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी जमीन पर पहले दबंगों ने कब्जा किया हुआ था जिसको हमने प्रशासन की मदद से कब्जा मुक्त कराई। जिसमे हमने खेती करनी शुरू कर दी और अब फिर दबंगों ने दरोगा के साथ मिलकर हमें परेशान करना शुरू कर दिया। पीड़ित परिजनों पर लेखपाल की ओर से कब्जा देने का एक पत्र भी मौजूद है जिसमें जमीन का कब्ज़ा शिकायतकर्ता को देने का दावा किया जा रहा है।

वहीं इस पूरे प्रकरण पर सीकरी चौकी प्रभारी रेशम पाल सिंह का कहना है कि विवादित भूमि पर एसडीएम के कहने के बाद चौकी इंचार्ज ने इस फसल को कटवाने के बाद इस फसल की रिकवरी एसडीएम जानसठ के आदेश पर की थी। दरोगा का कहना है इस विवादित भूमि से काटे गए गन्ने के पैसे एसडीएम साहब के आदेश पर जमा किए गए हैं। जबकि एसडीएम जानसठ का लिखित में कोई आदेश जारी नहीं किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here