मुजफ्फरनगर। विधान परिषद निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु अभिषेक यादव मशद्वारा जनपदीय पुलिस व केन्द्रीय पुलिस बल के अधिकारियों के साथ जनपदीय पुलिस लाइन सभागार कक्ष में मीटिंग की गई।
मीटिंग के दौरान पुलिस बल को ड्यूटी के दौरान सतर्क रहने,सुरक्षा व्यवस्था कायम तथा निर्वाचन को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पोलिंग बूथों पर बेरिकेडिंग करने, ट्रैफिक व पार्किंग की उचित व्यवस्था करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से सभी अधिकारीगण को अवगत कराया गया।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद मुजफ्फरनगर सहारनपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 हेतु आज जिला पंचायत सभागार में निर्वाचन डूयटी से जुडे मतदान कार्मिको व अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव एवं अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिह की अध्यक्षता में द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। उन्होने कहा कि निर्वाचन से जुडे अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भली भॉंति अध्ययन कर लें और उसी अनुसार निर्वाचन को सुव्यवस्थित ढंग से कराना सुनिश्चत करेंगे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे। इसके बाद सभी 7 पोलिंग बूथ के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गई है। जिले में 1824 मतदाता एमएलसी चुनाव के लिए शनिवार को मतदान करेंगे।