मुजफ्फरनगर: पुरी-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन सात घंटे लेट, यात्री परेशान

मुजफ्फरनगर। उड़ीसा के पुरी से चलकर हरिद्वार जाने वाली ट्रेन कोहरे के कारण सात घंटे लेट रहने के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। बाद में यात्री अन्य वाहनों से यात्रा के लिए चले गए।
कोहरे के कारण ट्रेनों का लेट चलना शुरू हो गया है। रोजाना उड़ीसा के पुरी से चलकर हरिद्वार ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन मंगलवार को सात घंटे लेट रही। बताया गया कि यह ट्रेन दोपहर बाद तीन बजकर 48 मिनट पर मुजफ्फरनगर स्टेशन पर पहुंचती है। यात्री ट्रेन में सफर करने के लिए स्टेशन पर पहुंच गए थे। यहां पहुंचने पर उन्हें ट्रेन के लेट चलने की जानकारी मिली तो वह अन्य साधनों से अपनी मंजिल के लिए रवाना हो गए। ट्रेन का लेट चलने का कारण कोहरा माना जा रहा है। उधर, रेलवे स्टेशन अधीक्षक विपिन त्यागी का कहना है कि ट्रेन के लेट रहने का कारण कुछ पक्का नहीं कहा जा सकता। पुरी से आने वाली ट्रेन सात घंटे लेट रहने के कारण रात में लगभग नौ बजे पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here