मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कस्बे में सोमवार को हुई 1 घंटे की लगातार बरसात ने नगर पंचायत बुढ़ाना के विकास कार्यों की पूरी तरह पोल खोल कर रख दी। वही सोमवार की दोपहर को हुई अचानक तेज बरसात ने नगर पंचायत के विकास कार्यों की पोल इस तरह खोली की सड़कों पर चारों तरफ पानी ही पानी कई-कई फिट भरा हुआ दिखाई दिया। इस बरसात के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं को इस गंदे पानी से गुजरने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं कि स्कूली छात्र-छात्राएं किस तरह से गंदे पानी के बीच से अपनी जान को जोखिम में डालकर पानी के बीचो-बीच चलते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पीठ बाजार से लेकर होली चौक तक सड़कों पर 3-3 फिट पानी भरा हुआ होने से प्राथमिक विद्यालय नंबर 2 में पानी घुस जाने से स्कूली छोटे-छोटे बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं स्कूली छोटे-छोटे बच्चे बेग को सिर पर कंधे पर टांग कर पानी से गुजरते हुए दिखाई दिए तो वहीं कुछ बच्चे मुंडेरी पर खडे होकर पानी से बचते दिखे।