मुजफ्फरनगर: बारिश ने बिगाड़ा हाल, शहर की सड़कें गड्ढों में तब्दील

मुजफ्फरनगर। लगातार दो दिन की मूसलाधार बारिश ने नगर की सड़कों की पोल खोल दी है। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं और उनमें भरे पानी से पैदल यात्रियों व दोपहिया वाहन चालकों का गुजरना मुश्किल हो गया है। नगर पालिका और पीडब्ल्यूडी द्वारा गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के दावे बारिश की बौछारों में बेअसर साबित हो रहे हैं। शहर की कई मुख्य सड़कें इस कदर जर्जर हो चुकी हैं कि उन पर चलना खतरे से खाली नहीं है।

हाल ही में अंसारी रोड, रूड़की रोड, मीनाक्षी चौक और सरकुलर रोड पर मरम्मत व नवीनीकरण कराया गया था, लेकिन बारिश ने इन नई बनी सड़कों को भी उखाड़ना शुरू कर दिया है। तारकोल और रोड़ी तक जगह-जगह निकल चुकी है। रेलवे रोड, बचन सिंह चौक गांधी कॉलोनी मार्ग, मालवीय चौक और गांधी कॉलोनी चौराहे समेत कई इलाकों में सड़कों का हाल खस्ताहाल हो गया है।

बरसात के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की दशा भी कुछ ऐसी ही है। शहर और देहात दोनों जगह गड्ढों से भरी सड़कें हादसों को न्योता दे रही हैं। विश्वकर्मा चौक से जानसठ बस स्टैंड, भोपा पुल, परिक्रमा मार्ग और इंदिरा कॉलोनी में भी लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

नगर पालिका परिषद की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने कहा कि बारिश के कारण कई सड़कों पर क्षति हुई है। बरसात थमने के बाद सर्वे कर प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here