मुजफ्फरनगर। बारिश के बाद शहर की सड़कों की हालत खस्ता हो गई है। शहर में महावीर चौक से सांईधाम तक जानसठ पुल के नीचे की सड़क से वाहनों का निकलता मुश्किल हो गया है। मेरठ रोड पर तहसील के सामने सड़क नीचे धंस गई है।
मई माह में बिन मौसम की बारिश ने सड़कों की गुणवत्ता की पोल खोल दी है। शहर में गुप्ता रिसोर्ट से लेकर राना चौक तक के मार्ग की हालत भी खस्ता हो गई है। मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इसी तरह रुड़की रोड पर भी कई जगह हालत खराब है। शहर के बिल्कुल बीच में महावीर चौक से रेलवे लाइन की ओर से साईंधाम तक जाने वाली सड़क पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। जानसठ पुल से नीचे की इस सड़क से वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया है। यहां पानी की निकासी नहीं होने से लगातार सड़क पर पानी देखा जा सकता है। मेरठ रोड पर तहसील के सामने की सड़क नीचे धंस गई है।
बार-बार धंस जाती है सड़क केशवपुरी निवासी संदीप सिंघल कहते हैं कि मेरठ रोड की सड़क कई बार बैठ चुकी है। अधिकारियों को निर्माणदायी संस्था से जवाब लेना चाहिए। यहां सड़क के बैठ जाने से हादसों की स्थिति बनी रहती है।
आम आदमी को अधिक परेशानी जानसठ पुल के नीचे से निकलकर स्कूल में प्रतिदिन बच्चे को छोड़न जाने वाले रोहताश कुमार का कहना है कि आम आदमी के लिए यहां बड़ी समस्या है। गड्ढे में गिरने के साथ रपट कर गिरने का भय बना रहता है।