दिल्ली देहरादून हाईवे पर खतौली क्षेत्र में दिल्ली पुलिस के सिपाहियों को धक्का देकर दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया। खतौली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दक्षिणी दिल्ली के थाना मालवीय नगर में तैनात दरोगा साजिद हुसैन ने अपने साथी सिपाही नयन व दीवान अमित कुमार के साथ उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के गांव पूरनपुर निवासी राहुल पुत्र विनोद उर्फ किशन को हरिद्वार क्षेत्र से पकड़ा था। राहुल पर दुष्कर्म का आरोप है। दिल्ली पुलिस आरोपी को लेकर निजी वाहन से दिल्ली जा रही थी।
मुजफ्फरनगर में खतौली के चीतल ग्रांड के पास राहुल ने तबीयत खराब होने व भूख लगने का बहाना बनाया। तब पुलिस टीम उसे चीतल ग्रांड पर लेकर रुक गई। खाने का ऑर्डर देते समय राहुल उल्टी आने की बात कहने लगा। तो दोनों सिपाही उसे होटल से बाहर ले आए। वापस होटल ले जाते समय वह दोनों सिपाहियों को धक्का देकर भाग गया। घटना दो दिन पहले की है। खतौली कोतवाली में दिल्ली पुलिस के दरोगा साजिद हुसैन ने मुकदमा दर्ज कराया है।