मुजफ्फरनगर में बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता ने पति के साथ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। लगभग चार दिन पहले ही पीड़िता के साथ वारदात अंजाम दी गई थी। पीड़िता को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बताया गया कि गांव निवासी दंपती ने बुधवार को जहरीले पदार्थ का सेवन किया। दोनों को पहले बुढ़ाना, फिर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बाद में डॉक्टरों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया। महिला को चार दिन पहले नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात अंजाम दी गई थी।