मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी रामाशीष राय ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पूरे प्रदेश के 75 जिलों मे संगठन का नए सिरे से पुर्नगठन कर सरकार के विरूद्ध लडाई तेज करेेगा। सिंचाई विभाग के डाक बंगले पर आयोजित पत्रकार वार्ता मे रालोद प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय ने कहा कि वे अब तक 40 जिलों का दौरा कर चुके हैं। उन्होने कहा कि शेष जिलों का दौरा शीघ्र ही किया जायेगा।
मुजफ्फरनगर में संगठन के विषय मे बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यद्यपि मुजफ्फरनगर में विपक्ष के 4 विधायक हैं, लेकिन वे भी रालोद पार्टी के नेताओं के साथ मिलकर सत्ताधारी भाजपा के दबाव का मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं। इस विषय में यहां के बडे नेताओं से रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही फेरबदल हो सकता है। उन्होंने कहा कि आज भी 6000 बकाया गन्ना भुगतान है। योगी सरकार के दावों के बावजूद 10 मार्च बीत जाने के बाद भी खेतो मे छुट्टा जानवरों का कुछ नहीं किया गया, जिसके कारण किसानो की फसलें खराब हो रही हैैं। उन्होने अग्निपथ योजना का विरोध करने की घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश की परिक्षाएं भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई हैं।
प्रेसवार्ता के दौरान बुढाना विधायक राजपाल बालियान, विधायक अनिल कुमार, वरिष्ठ नेता ब्रहमसिंह बालियान,पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह बालियान, पूर्व जिलाध्यक्ष अजित राठी, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, श्रीराम तोमर आदि मौजूद रहे।