मुजफ्फरनगर: अग्रवाल डुप्लेक्स बोर्ड मिल के विरोध में शांतिनगर के निवासी सडको पर उतरे

मुजफ्फरनगर । भोपा रोड स्थित अग्रवाल डुप्लेक्स बोर्ड मिल के विरोध में शांतिनगर के निवासी सडको पर उतर गए हैं। चिमनी से निकलने वाले प्रदूषित धुएं और फैक्ट्री की राख से  स्थानीय निवासी परेशान हैं। आए दिन आंखों में राख गिरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जगपाल सिंह डागर में जानकारी देते हुए बताया कि भोपा रोड स्थित पेपर मिलो से निकलने वाली छाई उनके घरों की छतों पर जमीं पड़ी है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री से निकलने वाली राख़/छाई शांतिनगर के लोगो की आँखो में भर जाती है, जिसकी वजह से यहां के कई व्यक्तियों की आंखें भी खराब हो चुकी है।

इस सम्बन्ध में जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल नें फैक्ट्री मालिक से बात की है, लेकिन फैक्ट्री मालिक का कहना है कि इस प्रकार कि राख हमारी फैक्ट्री से नहीं निकलती, इस रोड़ पर और भी पेपर मिल है, उनसे निकलती होगी । जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जिस किसी भी फैक्ट्री से नुकसानदायक व वायुमंडल को प्रदूषित करने वाली राख निकल रही है।  उस पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। इस दौरान शांति नगर के दर्जनों निवासी अग्रवाल डुप्लेक्स बोर्ड मिल के बाहर हंगामा किया। और फैक्ट्री पर कार्यवाही की मांग की है।
 

मौके पर मौजूद अनिल कुमार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसकी पत्नी की आंख में फैक्ट्री से निकलने वाली छाई गिर गई थी, जिसकी वजह से उसकी आंख खराब हो गई है और यह छाई इतनी घातक व खतरनाक होती है कि डॉक्टर से भी नहीं निकलती, जिसकी वजह से उसकी ही आंखें खराब हो जाती है। अनिल कुमार ने भी फैक्ट्री पर कार्यवाही करने की बात कही । उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार फैक्ट्री मालिक को अवगत कराया गया है कि वह फैक्ट्री से छाई ना निकाले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here