मुजफ्फरनगर: हादसे में सेवानिवृत्त सैनिक और उसकी मां की मौत

शाहपुर (मुजफ्फरनगर)। गांव काकड़ा के पास शनिवार की रात सेंट्रो कार और आयशर कैंटर में आमने सामने की टक्कर हो गई। इसमें खतौला निवासी कार सवार सेवानिवृत्त सैनिक और उसकी मां की मौत हो गई, जबकि उनका रिश्तेदार घायल हो गया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

गांव खतौला निवासी आस मोहम्मद शनिवार की रात मां जैतून और ममेरे भाई हारुन के साथ अपने पिता हकीमुद्दीन को मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराकर कार से गांव लौट रहा था। काकड़ा गांव के पास एक वाहन को ओवरटेक करते वक्त उनकी कार में सामने से आ रहे लोहे के सरियों से लदे आयशर कैंटर ने टक्कर मार दी। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आस मोहम्मद (42) और उसकी मां जैतून (62) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हारुन गम्भीर रूप से घायल हो गया।

घटना के बाद कैंटर को लेकर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गंभीर घायल हारुण को अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मां बेटे के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
परिजनों ने बताया कि आस मोहम्मद सेना सेवानिवृत्त सैनिक था। वर्तमान में वह बघरा के पीएनबी बैंक की शाखा में गार्ड की नौकरी कर रहा था। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। आस मोहम्मद के मामा शाहबुद्दीन ने कैंटर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here