मुज़फ्फरनगर: सरदार पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का हुआ आयोजन

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को जिले में राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रुप में मनाया गया। बिजनौर व मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर से  ‘रन फोर यूनिटी’ दौड़ का आयोजन किया गया। 

एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव ने  रिजर्व पुलिस लाइन्स  स्थित मंच से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रन फोर यूनिटी दौड पुलिस लाईन से प्रारम्भ होकर सिविल लाईन से मदन स्वीट्स के बराबर से होते हुए रेलवे रोड से एसडी तिराहा से प्रकाश चौक से सदर बाजार होते हुए मालवीय चौक से महिला थाने के सामने से वापस पुलिस लाइन पर समाप्त हुई।

दौड़ में पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र-छात्राओं, पुलिस अधिकारीयों, कर्मचारियों और खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात   कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह उपस्थित रहे।

स्कूलों में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर स्टेडियम में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम समेत तमाम अधिकारियों व नेताओं ने दौड़ लगाई। स्कूलों में जागरुकता रैली निकाली गई।

एकता दौड़ मे डीएम सहित अधिकारी दौड़े
लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147 वी जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। जिला खेल कार्यालय बिजनौर के तत्वावधान में 31 अक्टूबर को प्रातः 6:30 बजे एकता दौड़ का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उमेश मिश्रा जिला अधिकारी बिजनौर द्वारा उपस्थित सभी खिलाड़ियों एवं समाज के बुद्धिजीवी लोगों को राष्ट्रीय की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए शपथ दिलाकर किया गया। यह दौड़ स्टेडियम बिजनौर से प्रारंभ होकर नुमाइश ग्राउंड चौराहा होते हुए कलेक्ट्रेट बिजनौर में जाकर समाप्त हुई। उधर स्कूलों में ही जयंती मनाई गई और बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली।

सरदार पटेल की जयंती पर चला सफ़ाई अभियान, डीएम ने भी उठाया कूडा
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर नेहरू युवा केंद्र द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत से जिलाधिकारी राजकमल यादव ने रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर जनपद के प्रसिद्ध यमुना नदी के तट पर स्थित पक्का घाट के लिए रवाना किया।

रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पक्का घाट पर स्थित सभी ने नदियों के तट पर नदियों को व अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और साफ रखने का संदेश दिया। पक्का घाट पर सफाई अभियान भी चलाया गया । जहाँ डीएम ने भी कूडा उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here