मुजफ्फरनगर: बिजली घर में संविदाकर्मी की गला रेत कर निर्मम हत्या

मुजफ्फरनगर। जनपद में शनिवार की सुबह बिजली घर में संविदाकर्मी की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई, वही बिजली घर में तैनात 40 वर्षीय उपेंद्र की देर रात्रि अज्ञात हत्या आरोपियों ने पिटाई के बाद गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी, वहीं घटना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले में तीन टीमें गठित कर हत्या के खुलासे के लिए प्रयास शुरू कर दिये।

दरअसल मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के सोरम गांव स्थित बिजलीघर का है, जहां शनिवार को दिन निकलते ही बिजली घर में तैनात संविदाकर्मी 40 वर्षीय उपेंद्र का शव बिजली घर में खून में भीगा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, वही घटना की जानकारी जैसे ही परिवार को मिली तो परिजनों में उपेंद्र की मौत को लेकर कोहराम मच गया। आपको बता दें सोरम गांव निवासी 40 वर्षीय उपेंद्र बिजली घर पर संविदाकर्मी था, जो देर रात्रि बिजली घर में घर से खाना खाने के बाद ड्यूटी के लिए पहुंचा था लेकिन शनिवार की सुबह को बिजली घर में संविदाकर्मी का चाकू से गला रेता हुआ शव मिलने पर हड़कंप मच गया, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई, वही पुलिस ने मृतक उपेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जल्दी हत्या का खुलासा करने का दावा कर रही है। बहरहाल इस पूरे प्रकरण पर एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव की मानें तो घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है और घटनास्थल से पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here