मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए प्रवीण कुमार द्विवेदी को सदर क्षेत्र का नया एसडीएम नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही मौजूदा एसडीएम निकिता शर्मा का तबादला कर दिया गया है।
निकिता शर्मा हाल के दिनों में प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री के साथ विवादों के चलते चर्चा में रही थीं। प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में उनके व्यवहार को लेकर कई मुद्दों पर असहमति की चर्चाएं रही हैं। माना जा रहा है कि इन्हीं कारणों के चलते उनका स्थानांतरण किया गया है।
प्रवीण कुमार द्विवेदी ने जिले में कार्यभार संभालते ही सदर उपजिलाधिकारी की जिम्मेदारी भी ग्रहण कर ली है। नागरिकों को अब प्रशासन से पारदर्शिता और संवेदनशील कार्यशैली की उम्मीदें हैं।
उधर, निकिता शर्मा के तबादले को लेकर विभिन्न अटकलें तेज हो गई हैं। सोशल मीडिया पर इसे हालिया राजनीतिक समीकरणों, विशेषकर राष्ट्रीय लोकदल की चुनावी सफलता से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से तबादले के पीछे कोई स्पष्ट कारण सार्वजनिक नहीं किया गया है।