मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने कुख्यात रहे संजीव जीवा गिरोह के सदस्यों की संपत्ति को तलाशना शुरू कर दिया है। पुलिस ने जीवा के भांजे अमित माहेश्वरी व उसकी पत्नी अनुराधा माहेश्वरी की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर ली है। गैंगस्टर एक्ट के तहत 15 लाख रुपये की संपत्ति बृहस्पतिवार को कुर्क की जाएगी।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र निवासी व्यापारी मनीष गुप्ता ने मई 2022 में बंधक बनाकर मारपीट करने व रंगदारी मांगने के मामले में कुख्यात रहे संजीव जीवा, उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी समेत 9 आरोपियों के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। बाद में संजीव जीवा की लखनऊ कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अन्य आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा था।
नई मंडी कोतवाली में दर्ज रंगदारी व अन्य धाराओं वाले मुकदमे की विवेचना थाना सिविल लाइन प्रभारी कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों की संपत्ति का पता लगाने की कार्रवाई शुरू की हुई है। इसी कड़ी में संजीव जीवा के भांजे अमित माहेश्वरी व उसकी पत्नी अनुराधा माहेश्वरी के नाम कूकड़ा में 150 वर्ग मीटर का एक प्लाट चिन्हित किया गया, जो अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्ति है। थाना पुलिस ने बताया कि 15 लाख रुपये की यह संपत्ति बृहस्पतिवार को कुर्क की जाएगी।