बुढ़ाना के मोहल्ला पछाला निवासी सट्टेबाज प्रदीप की प्रशासन ने कुल 6.30 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर दी है। इसमें चार मकान, एक ओयो होटल, छह बीघा जमीन और एक दुकान शामिल हैं। सरकारी बोर्ड भी संपत्ति पर लगाए गए हैं।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि प्रदीप लंबे समय से सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त था और कई बार गिरफ्तार भी किया जा चुका है। उसके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर उसके खिलाफ बुढ़ाना कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था।
शाहपुर थाना पुलिस ने संपत्ति का पता लगाकर जिलाधिकारी को जानकारी दी। इसके बाद एसडीएम बुढ़ाना अपूर्वा यादव, सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह और शाहपुर थाना प्रभारी मोहित कुमार के नेतृत्व में तहसीलदार महेंद्र यादव की टीम ने कार्रवाई करते हुए संपत्ति को कुर्क किया।
कार्रवाई दोपहर ढाई बजे शुरू होकर रात साढ़े नौ बजे तक चली। कुर्क की गई संपत्ति में मोहल्ला पछाला में तीन मकान, गांव विज्ञाना में एक मकान और छह बीघा जमीन, करनाल बाइपास पर एक ओयो होटल और बुढ़ाना कस्बे में चौधरी चरण सिंह चौराहे के पास एक दुकान शामिल हैं। एसपी ने बताया कि प्रदीप और उसके गिरोह के आधा दर्जन से अधिक सदस्य गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई का सामना कर रहे हैं। वर्तमान में प्रदीप जमानत पर है।