मुजफ्फरनगर: अनुसूचित जाति के युवक की पीटकर हत्या, सैलून से लाैट रहा था सन्नी

मुजफ्फरनगर के खतौली के गांव पलड़ी निवासी अनुसूचित जाति के सन्नी (20) की कार सवार युवकों ने अपने साथियों की मदद से डंडों से पीट -पीटकर हत्या कर दी। उसका साथी भी हमले में घायल हुआ है। परिजनों ने प्रधान के बेटों व उनके साथियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। तनाव के चलते गांव में पुलिस बल तैनात है।

युवक अपने साथी शीलू के साथ खतौली से बाल कटवा कर बाइक पर घर जा रहा था। याहियापुर व पलड़ी गांव के बीच पीछे से कार में सवार होकर आए युवकों ने टक्कर मार उनकी बाइक को गिरा दिया। बाद में उन्होंने अपने कई साथियों के साथ मिलकर दोनों युवकों पर डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। दोनों युवक घायल हो गए।

हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और वह दोनों युवकों को खतौली सरकारी अस्पताल ले गए। वहां सन्नी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शीलू को उपचार दिया गया। परिजन शव लेकर घर जाने लगे। सूचना पाकर पहुंची खतौली पुलिस ने उन्हें रोका और शव मोर्चरी भेज दिया।

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि सीओ खतौली राम आशीष यादव मंसूरपुर व खतौली पुलिस के साथ गांव पहुंचे है।  मुख्य आरोपी के परिजनों को हिरासत में लिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here