मुजफ्फरनगर: ठंड के चलते स्कूलों का समय बदला

मुजफ्फरनगर। मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। दिन के तापमान में 3.5 डिग्री की गिरावट रही। कड़ाके के ठंड के चलते माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का समय परिवर्तन कर दिया गया है। बुधवार से स्कूल सुबह 10 बजे से खुलेंगे।

मंगलवार दिन का तापमान 14.8 डिग्री रहा। जबकि सोमवार का तापमान 18.3 डिग्री रहा था। रात के न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी रही। दिन में शीतलहर चली। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास ने बताया कि सभी राजकीय, अशासकीय, सीबीएसई, मदरसा और संस्कृत बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय शीत लहर के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित है। इसके साथ ही सीबीएसई स्कूलों में भी कक्षा एक से आठ तक के स्कूल बंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here