मुजफ्फरनगर: गन्ना तौल केंद्रों पर एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने मारे छापे

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर मुजफ्फरनगर में गन्ना तौल प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए चीनी मिलों और खरीद केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया गया। इसके तहत उप जिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी, जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसोदिया, और विधिक माप विज्ञान अधिकारी श्रीमती कल्पना तोमर की टीम ने चीनी मिल खतौली का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय ग्राम खंजापुर के कृषक सैय्यद पुत्र सलीम की ट्रॉली का गन्ना तौल हो रहा था। टीम द्वारा तौल प्रक्रिया की जांच की गई, जिसमें गन्ने की शुद्ध तौल सही पाई गई। टीम ने मौके पर मौजूद किसानों से बातचीत की। किसानों ने गन्ना तौल व्यवस्था को संतोषजनक बताया। निरीक्षण टीम ने किसानों को किसी भी असुविधा की स्थिति में तत्काल संपर्क के लिए फोन नंबर उपलब्ध कराए। किसानों को यह भी आश्वासन दिया गया कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गन्ना तौल प्रक्रिया की नियमित जांच जारी रहेगी, जिससे किसानों को सही तौल और समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। इन औचक निरीक्षणों का उद्देश्य तौल प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखना और किसानों का विश्वास बढ़ाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here