मुजफ्फरनगर: एसडीएम सदर ने नरा में हटवाया सरकारी जमीन से अवैध कब्जा

मुजफ्फरनगर। ग्राम नरा थाना क्षेत्र मंसूरपुर में खलिहान के सरकारी ज़मीन से एसडीएम निकिता शर्मा ने अवैध क़ब्ज़ा हटवाया। तहसील सदर क्षेत्र में सरकारी ज़मीन के ऊपर दरवाज़ा खोलकर, फसल बोकर व मिट्टी डालकर भराव करके क़ब्ज़ा किया हुआ था । साथ ही पक्के निर्माण की तैयारी की जा रही थी।

मौक़े पर एसडीएम सदर निकिता शर्मा व तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड द्वारा भराव ख़ाली करवाकर खाई खुदवाई गई। फसल व सब्ज़ी आदि खुर्द बुर्द कर क़ब्ज़ा हटवाया गया व भविष्य में क़ब्ज़ा ना करने की चेतावनी दी गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here