मुजफ्फरनगर: शलभ कौशिक बने टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष

मुजफ्फरनगर। टैक्स बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव आज बेहद उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता शलभ कौशिक को अध्यक्ष घोषित किया गया, जबकि नई कार्यकारिणी में नवीन गोयल महासचिव, ब्रजमोहन उपाध्यक्ष आयकर, सलिल वत्स उपाध्यक्ष जीएसटी, दीपक कुमार सचिव वित्त, नमन मित्तल सचिव आयकर, राजीव गुप्ता सचिव जीएसटी बनाये गये है, जबकि सात कार्यकारिणी सदस्य भी मनोनीत हुए।
टैक्स बार एसोसियेशन की आम सभा का आयोजन रूडकी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में किया गया। आम सभा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष एनके अरोरा ने तथा संचालन संघ के महासचिव सलिल वत्स ने किया। सभा में चुनाव अधिकारी आरके शर्मा द्वारा वर्ष 2022 की नई कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें संघ के अध्यक्ष शलभ कौशिक, उपाध्यक्ष इंकम टैक्स ब्रजमोहन, उपाध्यक्ष जीएसटी सलिल वत्स महासचिव नवीन गोयल, सचिव वित्त दीपक कुमार, सचिव इंकम टैक्स नमन मित्तल, सचिव जीएसटी राजीव गुप्ता, वरिष्ठ सदस्य आरसी मिश्रा, असगर मेंहदी, मुकेश कुमार ढींगरा, नीरज पाल, सदस्य कनिष्ठ शलभ गर्ग, विकास वत्स, रवि शंकर अग्रवाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। नई टीम का स्वागत फूल माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए संघ के अध्यक्ष एन.के. अरोरा ने नवगठित कार्यकारिणी को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि नई टीम हमेशा सदस्यों के साथ हर समस्या में कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य करेगी।  

नवनिर्वोचित अध्यक्ष शलभ कौशिक ने सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओ व संघ के साथी सदस्यों का पूरी नवगठित टीम की तरफ से आभार व्यक्त किया तथा आगामी वर्ष में बार का सम्मान व अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा हेतु पूरी कमेटी प्रतिबद्ध रहेगी तथा वकशॉप का आयोजन निरन्तर जारी रहेगा। शलभ कौशिक ने कहा कि बार संघ के सदस्यों के लिए सामूहित बीमा योजना का लाभ सभी अधिवक्ताओ को मिले, इसके लिए वें प्रयास करेंगें। संघ के किसी भी सदस्य को कोई परेशानी व अगर कोई अधिकारी शोषण करता है, तो वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। नई कमैटी पूरी ऊर्जा के साथ संघ के अधिवक्ताओं के विकास के लिए कार्य करेंगी। सचिव आयकर नमन मित्तल एडवोकेट ने संघ के प्रति पूरी लग्न से कार्य करने का अपना संकल्प दोहराया व संघ के सदस्यो के लिए आगामी वर्ष में भी मेडिकल कैम्प आदि का आयोजन कराते रहने का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप में रोहताश कर्णवाल, प्रवीण कुमार, प्रशान्त कुमार, अशोक खन्ना, महेश शर्मा, अभिलाष कुमार, मौ. शहजाद, मौ. सादिक, नीधिश गुप्ता, रीना गोयल, कृतिका मित्तल, पारस गर्ग, अमित वर्मा, बिजेन्द्र पाल, दिवाकर कपिल, अंकुर मैनी अधिवक्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here