मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में जेल प्रशासन द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर विशेष व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत जेल में बंद बंदियों की बहनों के लिए तोहफे के रूप में अपने भाइयों को राखी बांधने का मौका दिया गया है। उसी के उपलक्ष्य में कल से ही सभी बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए जिला कारागार में पहुंच रही है। जेलर कमलेश तिवारी ने बताया कि सभी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है साथ ही जलपान की भी व्यवस्था की गई है। जिला कारागार जेलर कमलेश तिवारी ने अवगत कराया कि बीते कल 381 महिलाओं ने अपने भाइयों को राखी बांधी थी, आज 1000 बहनों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।