मुजफ्फरनगर: रोडवेज बस की टक्कर से ट्रैक्टर चालक-छात्रा सहित छह लोग घायल

भोपा (मुजफ्फरनगर)। भोपा मार्ग स्थित कासमपुरा चौराहे पर रोडवेज बस और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक और छात्रा सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को भोपा सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी फिरोजाबाद निवासी छोटा गांव से ट्रैक्टर ट्राॅली में खोई भरकर फैक्टरी में डालने गया था। लौटते वक्त कासमपुरा चौराहे पर भोपा की ओर से मुजफ्फरनगर जा रही रोडवेज बस से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर लगते ही ट्रैक्टर टूट कर टुकड़ों में बंट गया। बस का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक छोटा और बस में सवार छात्रा शिल्पा, वंशिका निवासी वजीराबाद छछरौली, असलम और सुशील निवासीगण भोपा आदि सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने घायलों को भोपा सीएचसी और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि अभी हादसे के बारे में तहरीर नहीं दी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here