मुजफ्फरनगर: सर्वजातीय और सर्वखाप पंचायत के लिए सोरम तैयार

शाहपुर (मुजफ्फरनगर)। पहलवानों के समर्थन में सोरम की सर्वजातीय और सर्वखाप पंचायत के लिए दिनभर तैयारियां की गई। खाप चौधरियों को बुलावा भेजा गया। पंचायत में प्रतिनिधियों के अलावा आसपास के क्षेत्र से भीड़ आने की संभावना के मद्देनजर चौपाल के बजाए वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में पंचायत होगी। खाप चौधरियों के फैसले पर सबकी निगाह टिकी हुई है।

पंचायत में खाप चौधरियों, किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के अलावा समर्थकों के पहुंचने की संभावना है। सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान ने बताया कि राजस्थान, यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के खाप चौधरियों और महत्वपूर्ण लोगों को पंचायत की सूचना दी गई है। दोपहर 12 बजे से यहां लोग पहुंचने शुरू हो जाएंगे। कबड्डी कोच मास्टर रामपाल सिंह ने बताया कि खाप चौधरी, उनके प्रतिनिधि और समर्थक शामिल होंगे।

भाकियू नेता भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि पंचायत स्थल पर चार से पांच हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है । किसान नेता बबलू बालियान ने बताया कि बाहर से आने वाले लोगों के लिए भंडारों की व्यवस्था करने के साथ पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था की जाएगी ।

बुजुर्ग किसान फेरु सिंह ने बताया कि सोरम में आयोजित पंचायत में देश और समाज के अलावा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए जो भी निर्णय लिए गए हैं, वह सदैव सफल हुए है। पंचायत में देश की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए जो भी निर्णय लिया जाएगा, उस को सफल बनाने में सर्व समाज के लोग अपनी भूमिका अदा करेंगे। पंचायत को सफल बनाने की तैयारी में भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र बालियान, ग्राम अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, रामभजन सिंह, विजेंद्र चेयरमैन, देशपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, मांगेराम, सुरेंद्र सिंह, पिंकार बालियान, विपिन बालियान व कंवरपाल सिंह आदि जुटे हुए है।

इसलिए बुलाई गई है सर्वखाप पंचायत
जंतर मंतर से पहलवानों का धरना हटाए जाने के बाद क्षुब्ध पहलवान मंगलवार को अपने मेडल गंगा में प्रवाहित करने के लिए हरिद्वार पहुंच गए थे। भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत और गठवाला खाप के थांबेदार श्याम सिंह अन्य खाप चौधरियों के साथ हरिद्वार पहुंचे और पहलवानों को समझा-बुझाकर रोका था। पहलवानों ने बालियान खाप के चौधरी को पांच दिन का समय देकर मेडल सौंप दिए थे। पहलवानों को न्याय दिलाने और भविष्य की रणनीति बनाने के लिए सोरम में सर्वखाप की पंचायत बुलाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here