मुज़फ्फरनगर: सपा ने किया सदस्यता अभियान का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। चरथावल विधानसभा में समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत शुक्रवार से हुई।कस्बे के कमला फार्म हाउस पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं लोकसभा प्रभारी हरेंद्र मलिक  एवं पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर चरथावल विधायक पंकज मलिक सहित कई नेतागण मौजूद रहे।

चरथावल कस्बे के कमला फार्म हाऊस में  चरथावल विधानसभा से सपा सदस्यता अभियान कैंप का उद्घाटन पूर्व सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने किया। प्रोग्राम में मुख्य अतिथि सपा सदस्यता अभियान कैंप के जनपद प्रभारी पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक रहे। सदस्यता अभियान में सैकड़ों की तादाद में सदस्यता लेने आए लोगों को संबोधित करते हुए सपा पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सपा जमीनी स्तर पर अभियान को चलाते हुए हजारों की तादाद में जनपद में सपा के सक्रिय सदस्य बनाएगी तथा प्राथमिक व सक्रिय सदस्य की बदौलत निरंकुश भाजपा सरकार का मजबूत विपक्ष के रूप में सामना करेगी। सपा के सदस्यता अभियान जनपद प्रभारी पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने सपा कार्यकर्ताओं व नई सदस्यता लेने वालों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में किसान मजदूर नौजवान पूरी तरह दुखी है तथा युवा बेरोजगारी का सामना कर रहा है। मोदी योगी सरकार में बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है  विधायक पंकज मलिक ने कहा कि सभी एकजुट होकर सपा के साथ आएं तथा भारी तादाद में सपा की सदस्यता ग्रहण करके सपा के रूप में विपक्ष की आवाज को बुलंद करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता नौशाद अली एवं संचालन मास्टर कुशल पाल ने किया इस मौके पर चरथावल विधायक पंकज मलिक,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा,जिला पंचायत सदस्य कासिम,मास्टर इस्लाम,कुशलपाल,डॉक्टर नोशाद,रोबिन मंडेर, सन्दीप चौधरी, सलीम पूर्व जिला पंचायत,सरदार घनश्याम सिंह,ईसरार त्यागी,असलम,वासिफ राईन,अब्दुल्ला राणा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here