मुजफ्फरनगर के खतौली कस्बा निवासी और खुफिया विभाग की स्पेशल ब्रांच में तैनात हेड कॉन्स्टेबल जावेद जव्वाद जैदी (38) की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी पत्नी उर्शी (35) भी इस हादसे में जान गंवा बैठीं, जबकि उनके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना दोपहर करीब 3 बजे गजरौला में हाईवे पर केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर कार्यालय के सामने हुई।
खड़े ट्रक में जा घुसी कार
जावेद जैदी अपने परिवार के साथ कार से घर लौट रहे थे। गजरौला पहुंचने पर उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चारों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर ही दंपती की मौत, बच्चे रेफर
हादसे के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जावेद जैदी और उनकी पत्नी उर्शी को मृत घोषित कर दिया। दोनों बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर किया गया है।
सीओ अंजलि कटारिया ने इस दुखद घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक और कार को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।