मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल ने जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए करीब दो दर्जन सब इंस्पेक्टरों को इधर से उधर कर दिए हैं, जिसमें दर्जनों चौकी प्रभारी भी शामिल है। हाल ही में दरोगा से प्रोन्नति पाकर इंस्पेक्टर बने राकेश शर्मा को चरथावल थाना प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी विनीत जायसवाल ने
सब इंस्पेक्टर जयसिंह नागर नगर कोतवाली से चरथावल बिरालसी चौकी प्रभारी,जयवीर सिंह एसएसआई मंसूरपुर से खालापार चौकी प्रभारी, ज्ञानेंद्र सिरोही बागोवाली चौकी से रोहाना चौकी प्रभारी, मानवेंद्र भाटी बुढ़ाना थाने से सिविल लाइन की चौकी कचहरी सुरक्षा प्रभारी,शैलेंद्र सिरोही कुटबा चौकी से एसएसआई बुढाना,
पवन कुमार कावड़ सेल से जोली चौकी प्रभारी, जितेंद्र सिंह जानसठ थाने से मीरापुर दलपत चौकी प्रभारी, महेंद्र सिंह नई मंडी थाने से कुटबा चौकी प्रभारी,
जय सिंह भाटी मीरापुर थाने से पुरकाजी कस्बा चौकी प्रभारी, प्रवेश शर्मा पुलिस लाइन से खतौली थाना, नरेश सिंह पुलिस लाइन से एसएसआई सिविल लाइन थाना, शैलेंद्र सिंह गौड़ पुलिस लाइन से बुढ़ाना थाना, कैलाश चंद गौतम पुलिस लाइन से जानसठ थाना भेजे गए, जबकि रणवीर सिंह पुलिस लाइन से थाना ककरौली भेजे गए,
अजय पाल सिंह पुलिस लाइन से थाना छपार भेजे गए, प्रमोद कुमार गिरी पुलिस लाइन से थाना पुरकाजी भेजे गए,
जबर सिंह पुलिस लाइन से थाना फुगाना भेजे गए, के प्रसाद थाना फुगाना से थाना रामराज भेजे गए, नीरज कुमार नगर कोतवाली से बागोवाली चौकी प्रभारी बनाए गए, सरदार सिंह पुलिस लाइन से पासपोर्ट सेल भेजे गए,जोगेंद्र सिंह कावड़ सेल से वाचक एसपी सिटी बनाए गए,
राजीव शर्मा रोहाना चौकी से थाना मीरापुर भेजे गए, संदीप कुमार जोली चौकी से पुलिस लाइन भेजे गए हैं।