मुजफ्फऱनगर। काँवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व कावड यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा भोर से ही पुलिस बल के साथ अपने-2 क्षेत्रों में भ्रमण कर कांवड मार्ग का निरीक्षण किया गया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि कांवड़ यात्रा 2022 को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने तथा कावंड यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत आज प्रातः 03:30 बजे से समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने- अपने क्षेत्रों में भ्रमण किया गया और कांवड़ मार्ग के चिन्हित स्थानों पर PRV वाहनों को, रुट डायवर्जन ड्यूटी, काँवड़ शिविर ड्यूटी, सेक्टर जोनल पुलिस अधिकारी एवं पोस्टर पार्टी आदि पर लगे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण को चेक किया गया। काँवड़ शिविरों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उनकी सकुशलता जानी। कांवड़ मार्ग में कावंड़ यात्रियों के लिए की गयी सुरक्षा व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को चेक किया गया। ट्रैफिक डायवर्जन होने के उपरान्त ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु लगातार भृमणशील रहकर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने एवं कांवड़ यात्रियों की हर सम्भव मदद करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।