चरथावल के स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा को खेत में खींचने का प्रयास किया गया। छीनाझपटी में छात्रा के कपड़े फाड़ दिए। वारदात के समय पीछे आ रहे बाइक सवार युवकों ने छात्रा को बचाया। हिंदी संगठन के लोगों ने थाने पर हंगामा करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
शुक्रवार दोपहर बाद एक विद्यालय से पढ़कर छात्रा गांव लौट रही थी। कस्बे के बाहरी छोर पर दहचंद-पावटी मार्ग पर वह अपनी सहेलियों से पिछड़ गई। बताया कि उसके गांव की छात्राओं का ग्रुप आगे निकल गया।
रास्ते में सुनसान रास्ते पर दो युवकों ने उसे ईख के खेत में खींचना शुरू कर दिया। विरोध करने पर छात्रा के कपड़े फट गए। इसी दौरान पीछे से पावटी खुर्द गांव के दो युवक बाइक से आ रहे थे। उन्होंने पीड़िता के साथ आरोपियों की हरकत को देखकर शोर मचाया। आरोपी मौके से ईख के रास्ते फरार हो गए।
थाना प्रभारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के साथ ईख में छानबीन की। चरथावल की सीमा पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। घटना के दरमियान मौके से गुजरने वाले संदिग्ध युवकों पर पुलिस की निगाह है।