मुजफ्फरनगर/ चरथावल। मुख्य निर्वाचन आयुक्त के आदेश के बाद एक बार फिर गन्ना समितियों के चुनाव कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। चुनाव लड़ने वाले राजनीतिक धुरंधर मायूस है। नए आदेशों में 14 जुलाई से चुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित किया गया है।
गन्ना समितियों के चुनाव का कार्यक्रम लगातार बदल रहा है।
मार्च में चुनाव की तिथियां घोषित की गई थी। मगर, नगर निकाय चुनाव के कारण गन्ना समिति के चुनाव की तिथियों में बदलाव किया गया था। इसमें 20 जून से मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन से प्रक्रिया निर्धारित की गई थी। गन्ना समितियों का प्रतिनिधियों और सर्किलों के संचालकों का अनंतिम आरक्षण घोषित हो चुका है। मगर, बृहस्पतिवार को आयोग ने फिलहाल प्रक्रिया काे स्थगित करते हुए 14 जुलाई से 10 अगस्त तक नया कार्यक्रम घोषित किया गया है।
जिले की समितियों से जुड़े किसान नेताओं को एक बार फिर से झटका लगा है। रोहाना और बिरालसी गन्ना समिति के सचिव शशि प्रकाश सिंह ने बताया चुनाव आयुक्त के आदेश प्राप्त हो गए है। उसी के अनुपालन में अगली प्रक्रिया कराई जाएगी।