मुज़फ्फरनगर: सठेड़ी से चोरी गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद

रतनपुरी (मुजफ्फरनगर)। पुलिस ने सठेड़ी से चोरी किए गए गन्ने से लदी ट्रॉली को बरामद करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया।
कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात गांव सठेड़ी निवासी नितिन कुमार के घर के बाहर से चोर गन्ने से लदी ट्रॉली चोरी कर ली थी। पुलिस ने इस मामले में तरुण निवासी गांव कनिया, थाना बाबूगढ़, जिला हापुड़ और जितेंद्र निवासी गांव बहादुरपुर, थाना परीक्षितगढ़, जिला मेरठ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर गन्ने से लदी ट्रॉली को भी बरामद किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को वे अपने ट्रैक्टर से शाहपुर निवासी बहन के घर आए हुए थे। शाम को वे घर जा रहे थे। रात में जब वे वहां से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर गन्ने से लदी ट्रॉली पर पड़ी। उक्त ट्रॉली को अपने ट्रैक्टर की सहायता से चोरी कर भाग निकले। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चोर करीब 55 क्विंटल गन्ने को कोल्हू पर बेचने की फिराक में थे। तभी पुलिस ने दोनों चोरों को दबोच लिया। उधर, मंसूरपुर में पुलिस ने गांव मुबारिकपुर निवासी वारंटी संजय को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here