मुजफ्फरनगर: युवक की संदिग्ध मौत, पुलिस कर रही है जांच

मुजफ्फरनगर। गांधी कॉलोनी की गली नंबर 17 में एक युवक की लाश दोस्त के घर मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी क्षेत्र के मौहल्ला गांधी कालोनी की गली नंबर 17,  सुभाषनगर में एक युवक की लाश उसके दोस्त के घर पर मिली है । बताया गया है कि तीन दोस्त कल नशे की हालत में दुर्घटना का शिकार हो गए थे, इनमें गांधी कॉलोनी निवासी ऋतिक भी था। रात में नशे  की हालत में होने के कारण वह अपने घर नहीं गया और अपने मित्र सत्यम के यहां रह गया। उनका एक और दोस्त भी वहां था। रात में नशे में तीनों ही पड़े रहे, लेकिन सुबह ऋतिक को नाक से खून आया, इसके बाद भी वे सोचते रहे कि कुछ देर में ठीक हो जाएगा। नशे की हालत में दोपहर बाद जब उन्होंने उसे हिला डुलाकर देखा तो पाया कि ऋतिक की सांसे थम चुकी थी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा उसके परिजनों को भी सूचना दी। परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। मृतक युवक गोलोकधाम मंदिर के सेवादार का पुत्र बताया जा रहा है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here