मुज़फ्फरनगर: रास्ता काटने को लेकर रजकल्लापुर और रामनगर गांव के बीच तनाव

पुरकाजी। सोलानी नदी खादर क्षेत्र में उफान पर है। बाढ़ से बचने के लिए रास्ता काटने के विवाद में गांव रजकल्लापुर और रामनगर के ग्रामीणों के बीच तनाव बना हुआ है।

बाढ़ के पानी से बचने के लिए करीब तीन वर्ष पूर्व गांव रामनगर के प्रजापति समाज के लोगों ने निजी खर्च पर गांव के रास्ते को ऊंचा करवाया था। इस बात को लेकर रामनगर के ग्रामीणों के साथ कई बार झड़प हो चुकी है। रामनगर के लोगों का आरोप है कि रजकल्लापुर के ग्रामीणों ने कई जगह से रास्ते को काट दिया है, जिससे गांव रामनगर के ग्रामीणों का रास्ता बंद हो गया। एसडीएम सदर परमानन्द झा का कहना है कि शनिवार को पानी कम हो गया है। रास्ते को सही करवा दिया जाएगा। ग्रामीणों में तनाव वाली कोई बात नहीं है।

बाढ़ क्षेत्र में लगने लगी नेताओं की कतार

पुरकाजी। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में नेताओं की कतार भी लगने लगी है। पूर्व भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य भारत भूषण खुल्लर ने रामनगर, रजगल्लापुर आदि गांव का दौरा किया। उधर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, के साथ प्रतिनिधिमंडल ने खादर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान नसीम मियां, देवेंद्र कश्यप, सैय्यद मुनीर, गुफरान काजमी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here