मुजफ्फरनगर: दो लाख देकर लाई गई दुल्हन नकदी और जेवर लेकर फरार

मुजफ्फरनगर। दो लाख रुपये देकर शादी कर घर लाई दुल्हन दो दिन बाद ही नकदी, जेवर, मोबाइल लेकर फरार हो गई। शहर कोतवाली ने गाजियाबाद और दिल्ली के पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज जांच शुरू की है।

पीनना निवासी दीपक के साथ शादी के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। उसने अपने परिचित खेड़ी दूधाधारी निवासी सोहनवीर से शादी के लिए युवती के बारे में जिक्र किया था। सोहनवीर ने अपने परिचित गाजियाबाद निवासी अमित से बातचीत कराई। इसके बाद सोहनवीर ने घर आकर बात पक्की होना बताते हुए 20 अप्रैल को युवती को देखने के लिए दिल्ली चलने को कहा।

बताया कि यदि युवती पसंद आ गई तो दो लाख खर्च के लिए देने होंगे। दिल्ली पहुंचने पर युवती ने अपना नाम बनकट वाराणसी निवासी सपना बताया। अपना आधार कार्ड भी दिखाया। वादा पूरा कर शादी करने के बाद सपना को घर पीनना लाया गया। दो दिन बाद रात में सभी परिजनों के सोने के बाद सपना घर में रखे 55 हजार नकद, कुछ जेवर, मोबाइल लेकर फरार हो गई।
अगले दिन सुबह सपना के न मिलने पर सोहनवीर आदि से बातचीत की गई तो उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी। पीडि़त ने एसएसपी से शिकायत की तो शहर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों सोहनवीर, अमित, सपना सिंह और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली पुलिस का कहना है कि जांच शुरू की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here