मुजफ्फरनगर। नगर पालिका के नगर स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पर खूब तमाशा हुआ। अपने दफ्तर का ताला खुलवाने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बृजेंद्र कुमार सिंह कोतवाली पुलिस के साथ पहुंचे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने चॉबी चेयरपर्सन के पास होने की बात कही। पुलिस ने ताला तोड़ने से मना कर दिया।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बृजेंद्र कुमार सिंह दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर शहर कोतवाली पुलिस के साथ अपने कार्यालय पर पहुंचे। कार्यालय पर ताला लगे होने पर संबंधित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को पुलिस ने अपने सामने बुलाया और ताला खोलने के लिए कहा। कर्मचारी ने कहा कि इस कमरे के ताले की चाबी चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने अपने पास मंगा ली है। इसलिए ताला नहीं खुल सकेगा।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने इस पर पुलिस से ताला तोड़ने के लिए कहा। कोतवाली के सब इंस्पेक्टर ने इस संबंध में अपने उच्चाधिकारियों से बात की। इसके बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि हम किसी कार्यालय का ताला नहीं तोड़ सकते। आप यहां के अधिकारी हैं खुद ही ताला तोड़ ले। आधा घंटा तक पालिका में ऊहापोह चलती रही। इसी दौरान विपक्ष के कई सभासद भी पहुंच गए। इसी दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि वह न्यायालय की शरण लेंगे। ताला खुलवाने का आदेश न्यायालय से कराएंगे।
ईओ हेमराज ने कहा कि अपनी समस्या को लेकर नगर स्वास्थ्य अधिकारी उनके पास आए ही नहीं, न ही उन्हें पुलिस के आने की जानकारी है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने पुलिस को सूचना देने से पहले उन्हें कोई जानकारी नहीं दी।
Home उत्तरप्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर: नगर स्वास्थ्य अधिकारी पुलिस के साथ नगर पालिका पहुंचे नहीं खुलवा...