मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ में भूमि विकास बैंक के मैनेजर की पिटाई कर कपड़े फाड़ दिए गए। आरोप फील्ड ऑफिसर और उसके सहायक कर्मचारी पर लगाया गया है। मैनेजर ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
कस्बे में स्थित भूमि विकास बैंक के मैनेजर रमेश चंद्रा ने थाने में तहरीर देकर बताया कि फील्ड ऑफिसर सुभाष कुमार सिंह का स्थानांतरण हो गया है। इससे नाराज होकर उन्होंने अपने सहायक कर्मचारी पुखराज कुमार के साथ मिलकर उनके केबिन में आकर पिटाई कर दी। इससे वह घायल हो गए। उनके कपड़े भी फट गए।
उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।