मुजफ्फरनगर में अपराध की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस सक्रियता के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। छपार थाना क्षेत्र के गांव खुड्डा में गुरुवार देर रात बदमाश लूटपाट करने घर में घुस गए। बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया।
इस दौरान बंधन मुक्त होकर परिवार के सदस्य शादाब ने बदमाशों का पीछा किया। बदमाशों ने शादाब पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। क्षेत्र में दहशत का माहौल है। एसएसपी विनीत जायसवाल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।