मुजफ्फरनगर जनपद के तितावी में सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि जनता ने जो भरोसा किया है, उस पर खरा उतरेंगे। कलम आपकी होगी और हस्ताक्षर मेरे। किसी भी व्यक्ति को निराश नहीं किया जाएगा।
सांसद ने शुक्रवार को किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह से उनके नसीरपुर स्थित आवास पर मुलाकात की। सांसद ने कहा कि रात दिन पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करनी है। सर्वसमाज के हर आदेश का पूरा पालन होगा। किस भी व्यक्ति को निराश नहीं किया जाएगा। जनता ने चुनाव लड़ाने और जिताने का काम किया है।
आमजन भाजपा से परेशान है। महंगाई रोज बढ़ रही है। भाजपा सरकार का रवैया जनता के प्रति सकारात्मक नहीं है। इस मौके पर संदीप राणा, अजब सिंह, कुलदीप राणा ,अंकित राणा ,रजत प्रधान, कुशलपाल सिंह,पीलू राणा, काका राणा ,अमित बंसल मौजूद रहे।
किसान मजदूर संगठन ने दिया मांग पत्र
किसान मजदूर संगठन की ओर से सांसद को मांगपत्र सौंपा गया। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर करनाल-हरिद्वार मार्ग पर बड़गांव में कट की मांग रखी। टोल पर सिर्फ भारी मालवाहक वाहनों से ही टोल लिया जाए। किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ कराया जाए। सहारनपुर के बेहद क्षेत्र में आम मंडी या जूस प्लांट की स्थापना की जाए।