मुजफ्फरनगर: फुगाना में पूर्व प्रधान की दुकान में चोरी

मुजफ्फरनगर। फुगाना थाना क्षेत्र के गांव खेड़ामस्तान में पूर्व प्रधान सोमपाल मलिक की बिल्डिंग मटेरियल एवं शटरिंग की दुकान से बीती 4 नवंबर को हुई चोरी के मामले में अभी तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। आरोप है कि 4 नवंबर की रात पूर्व प्रधान सोमपाल मलिक की बिल्डिंग मटेरियल एवं शटरिंग की दुकान से लाखों की चोरी हो गई। जो फुगाना थाने से केवल लगभग 200 मीटर दूर स्थित है! जिसमें चोरों ने लगभग 250 गाटर दुकान के दीवार से उतारकर ट्रक में भरकर ले गए! लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

पीड़ित के मुताबिक इस प्रकरण में पुलिस के द्वारा अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई! पिछले 8 महीने पहले भी पूर्व प्रधान सोमपाल मलिक के यहां चोरी की घटना हुई थी! इसके बावजूद पुलिस प्रशासन इस चोरी की घटना को गंभीरता से नहीं ले रहा है! मुजफ्फरनगर के पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से निवदन है कि इस घटना पर तुरंत संज्ञान ले तुरंत अपराधियों को गिरफ्तार करें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here